नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ क्षमावाणी पर्व में शामिल हुए. क्षमावाणी पर्व को क्षमा दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह क्षमा करने और क्षमा मांगने का दिन है और जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है.
पर्युषण पर्व के आखिरी दिन क्षमावाणी दिवस
पर्युषण पर्व के आखिरी दिन क्षमावाणी दिवस मनाया जाता है. इस दिन छोटे हों या बड़े सभी एक-दूसरे से जाने-अनजाने में किसी का दिल दुखाने के लिए हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि क्षमा मांगने के लिए हमें साल भर का इंतजार नहीं करना चाहिए, यह भाव हमारे व्यवहार में ही होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि क्रोध पर नियंत्रण करने लिए पहले यह समझने की जरूरत है कि हम इंसान हैं. अंत में उन्होंने साल भर के दौरान किसी का जाने-अनजाने में दिल दुखाने के लिए क्षमा मांगी.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि क्षमा से टूटे दिल फिर से जुड़ जाते हैं और जीवन की गाड़ी पुनः प्रेम की पटरी पर दौड़ने लगती है. इस पर्व पर अपनी आत्मिक शुद्धता के लिए सबसे अपने भूलों की क्षमा याचना की जाती है. यहां माफी मांगने का मतलब यह नहीं कि आप गलत हैं और दूसरा सही.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि “क्षमा मांगने के लिए साल भर का इंतजार नहीं करना चाहिए, यह भाव हमारे व्यवहार में ही होना चाहिएय जब भी गलती हो जाए, तभी क्षमा मांग लेनी चाहिए और सिर्फ उन गलतियों की नहीं जो हमें लगे बल्कि उन गलतियों की जो दूसरे को भी लगे. अगर हमारी किसी बात से दूसरों का मन दुख रहा है, तो यह हमारा काम है कि हम उनसे क्षमा मांगे. गलती करने के बाद उसकी माफी मांगने के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना चाहिए, हमें एक दिन में ही माफी मांग लेनी चाहिए.”
Kejriwal Initiates ’10 Hafte 10 Baje 10 Minutes’ Campaign To Control Dengue
मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि “गुस्सा हमेशा अपने से कमजोर पर आता है, जबकि अपने से ताकतवर पर किसी को गुस्सा नहीं आता. ऐसा भी हो सकता है कि जिसको हम कमज़ोर समझ रहे हों, वो वास्तव में कमज़ोर न हो. यह दृष्टि का खेल है. हमें छोटे और बड़े का भेद समझने की जरूरत है. हमें यह समझने की जरूरत है कि हम पहले इंसान हैं. अगर हमने यह बात समझ ली, तो क्रोध अपने आप ही कम हो जाएगा. किसी भी चीज के सूक्ष्म में जाने से पहले हमें प्रत्यक्ष को देखने और समझने की जरूरत है.”
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें