मुंबई. कपड़ों के ब्रांड मान्यवर-मोहे का विज्ञापन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. ये औरतों के ट्रेडिशनल कपड़ों का ब्रांड है. बुधवार से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करने लगा है. कपड़ों के ब्रांड मान्यवर का एक नया ऐड सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट नज़र आ रही हैं.
वहीं, अब इस ऐड को लेकर जमकर बवाल हो गया है. लोग मान्यवर मोहे पर हिंदू संस्कृति के अपमान के आरोप लगा रहे हैं. आलिया भट्ट और उनके परिवार को लेकर कई तरह की भद्दी बातें लिख रहे हैं. जिसके बाद अब ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करने लगा है.
This advertisement of #Manyavar is an attack on hindu traditions and an intentional controversy. For how long and how many times we have to tolerate this type of cultural invading?#boycottmanyavar pic.twitter.com/ZFFxlsRtD9
— Divya Rai (@DivyaMishraRai1) September 20, 2021
क्या है इस ऐड में?
मान्यवर-मोहे के इस ऐड में Alia Bhatt एक दुल्हन बनी हुई हैं. वो बता रही हैं कि कैसे एक बेटी न पराई होती है और न ही धन, जिसे किसी को दान कर दिया जाए. वो कहती हैं, “दादी बचपन से कहती है, जब तू अपने घर चली जाएगी तुझे बहुत याद करूंगी ये घर मेरा नहीं? पापा की बिगड़ैल हूं, मुंह से बात निकली नहीं और डन. सब कहते थे पराया धन है इतना मत बिगाड़ो, उन्होंने सुना नहीं. पर ये भी नहीं कहा कि न मैं पराई हूं, न धन. मां चिड़िया बुलाती हैं मुझे कहती है अब तेरा दाना-पानी कहीं और है. पर चिड़िया का तो पूरा आसमां होता है न? अलग हो जाना, पराया हो जाना, किसी और के हाथ सौंपा जाना मैं कोई दान करने की चीज़ हूं? क्यों सिर्फ कन्यादान?”
इसके बाद दिखाया जाता है कि दूल्हे के माता-पिता भी उसका हाथ वैसे ही पकड़कर आलिया के हाथ में देते हैं, जैसे कन्यादान के वक्त लड़की के माता-पिता करते हैं. आखिर में आलिया कहती हैं, ‘नया आइडिया, कन्या मान.’
देखिए ऐड
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
ये विज्ञापन सवाल कर रहा है उस पैट्रियार्किअल व्यवस्था पर जिसमें मायके में एक लड़की हमेशा पराए घर की होती है और ससुराल में पराए घर से आई लड़की. ये विज्ञापन सवाल कर रहा है कि कन्या क्या कोई चीज है जिसका दान कर दिया जाए? क्या किसी को एक व्यक्ति पर इतना अधिकार हो सकता है कि वो उसका दान कर सके?
#KanyaDaan का मोल तुम क्या जानो @aliaa08 , तुम क्या तुम्हारे पिता भी नहीं जानते। #Manyavar आप निकलिए। #Kanyamaan भी #कन्यादान भी ज़रूरी है।
— Vikash Gaur 🇮🇳 (@thevikashgaur) September 20, 2021
ऐसी कई लड़कियां हैं जो नहीं चाहतीं कि उनकी शादी में कन्यादान की रस्म हो, क्योंकि ये उन्हें ऑब्जेक्टिफाई करता है, किसी ऐसी चीज़ में रिड्यूस कर देता है जिसे एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति को दान कर सकता है. साथ ही ये रस्म उस विचार पर जोर देता है कि शादी के बाद एक लड़की की हर जिम्मेदारी उसके ससुराल के प्रति होती है, अपने माता-पिता और परिवार के प्रति नहीं.
Another useless and misguiding concept in the name of creativity … targeting a beautiful Hindu marriage custom Kanyadaan …
Very conveniently, addressing a problem that doesn't even exists 🤷♀️
— NoOne (@NoOne87930122) September 20, 2021
ये पूरी बात इस विज्ञापन में बेहद अच्छे तरीके से कही गई है. कई लोगों ने इस ऐड की सराहना की है और सुझाव भी दिए हैं. सोशल मीडिया कई ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो संस्कृति और परंपरा के नाम पर इतने अंधे हुए बैठे हैं कि उन्हें सही सवाल भी अटैक लगते हैं.
https://twitter.com/Alpine_Parrot/status/1439508842665021443
Kanyadaan is the biggest and most emotional moment in a father's life…handing the responsibility of your daughter whom you raised and cared throughout your life to her husband.
How's this patriarchal?— sita mahalaksmi ☀ (@thehindukanya_) September 19, 2021
https://twitter.com/iwinfairly/status/1439950261099790348
इस ऐड को देखने के बाद लोगों ने आलिया भट्ट की परवरिश पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. महेश भट्ट और पूजा भट्ट की वो तस्वीर ले आए जिसमें वो दोनों किस कर रहे हैं. कि आलिया की तो परवरिश ही ऐसी है. वो ऐसी ही बात करेंगी. कई लोग इसे सनातन धर्म पर हमला बता रहे हैं. कुछ लोग तो इतने आहत हो गए कि उन्होंने मान्यवर को बायकॉट (#BoycottManyavar) करने तक की बात कह दी और साथ ही लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करा दिया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक