मुंबई. कपड़ों के ब्रांड मान्यवर-मोहे का विज्ञापन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. ये औरतों के ट्रेडिशनल कपड़ों का ब्रांड है. बुधवार से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करने लगा है. कपड़ों के ब्रांड मान्यवर का एक नया ऐड सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट नज़र आ रही हैं.

वहीं, अब इस ऐड को लेकर जमकर बवाल हो गया है. लोग मान्यवर मोहे पर हिंदू संस्कृति के अपमान के आरोप लगा रहे हैं. आलिया भट्ट और उनके परिवार को लेकर कई तरह की भद्दी बातें लिख रहे हैं. जिसके बाद अब ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करने लगा है.

क्या है इस ऐड में?

मान्यवर-मोहे के इस ऐड में Alia Bhatt एक दुल्हन बनी हुई हैं. वो बता रही हैं कि कैसे एक बेटी न पराई होती है और न ही धन, जिसे किसी को दान कर दिया जाए. वो कहती हैं, “दादी बचपन से कहती है, जब तू अपने घर चली जाएगी तुझे बहुत याद करूंगी ये घर मेरा नहीं? पापा की बिगड़ैल हूं, मुंह से बात निकली नहीं और डन. सब कहते थे पराया धन है इतना मत बिगाड़ो, उन्होंने सुना नहीं. पर ये भी नहीं कहा कि न मैं पराई हूं, न धन. मां चिड़िया बुलाती हैं मुझे कहती है अब तेरा दाना-पानी कहीं और है. पर चिड़िया का तो पूरा आसमां होता है न? अलग हो जाना, पराया हो जाना, किसी और के हाथ सौंपा जाना मैं कोई दान करने की चीज़ हूं? क्यों सिर्फ कन्यादान?”

इसके बाद दिखाया जाता है कि दूल्हे के माता-पिता भी उसका हाथ वैसे ही पकड़कर आलिया के हाथ में देते हैं, जैसे कन्यादान के वक्त लड़की के माता-पिता करते हैं. आखिर में आलिया कहती हैं, ‘नया आइडिया, कन्या मान.’

देखिए ऐड

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

ये विज्ञापन सवाल कर रहा है उस पैट्रियार्किअल व्यवस्था पर जिसमें मायके में एक लड़की हमेशा पराए घर की होती है और ससुराल में पराए घर से आई लड़की. ये विज्ञापन सवाल कर रहा है कि कन्या क्या कोई चीज है जिसका दान कर दिया जाए? क्या किसी को एक व्यक्ति पर इतना अधिकार हो सकता है कि वो उसका दान कर सके?

ऐसी कई लड़कियां हैं जो नहीं चाहतीं कि उनकी शादी में कन्यादान की रस्म हो, क्योंकि ये उन्हें ऑब्जेक्टिफाई करता है, किसी ऐसी चीज़ में रिड्यूस कर देता है जिसे एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति को दान कर सकता है. साथ ही ये रस्म उस विचार पर जोर देता है कि शादी के बाद एक लड़की की हर जिम्मेदारी उसके ससुराल के प्रति होती है, अपने माता-पिता और परिवार के प्रति नहीं.

ये पूरी बात इस विज्ञापन में बेहद अच्छे तरीके से कही गई है. कई लोगों ने इस ऐड की सराहना की है और सुझाव भी दिए हैं. सोशल मीडिया कई ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो संस्कृति और परंपरा के नाम पर इतने अंधे हुए बैठे हैं कि उन्हें सही सवाल भी अटैक लगते हैं.

https://twitter.com/Alpine_Parrot/status/1439508842665021443

https://twitter.com/iwinfairly/status/1439950261099790348

इस ऐड को देखने के बाद लोगों ने आलिया भट्ट की परवरिश पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. महेश भट्ट और पूजा भट्ट की वो तस्वीर ले आए जिसमें वो दोनों किस कर रहे हैं. कि आलिया की तो परवरिश ही ऐसी है. वो ऐसी ही बात करेंगी. कई लोग इसे सनातन धर्म पर हमला बता रहे हैं. कुछ लोग तो इतने आहत हो गए कि उन्होंने मान्यवर को बायकॉट (#BoycottManyavar) करने तक की बात कह दी और साथ ही लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManyavar ट्रेंड करा दिया.