शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस (raipur police) ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर में करोड़ों रुपये की चांदी और तांबे (silver and copper confiscated) का जखीरा बरामद किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सोनडोंगरी स्थित ज्योतिका रिफायनरी फैक्ट्री (Jyothika Refinery Factory) में चांदी (Silver) को गलाने की तैयारी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने प्लानिंग पर पानी फेर दिया. आरोपी के कब्जे से 383 किलो चांदी (383 kg silver) और 2 क्विंटल तांबे (2 quintals of copper seized) का जब्त चूरा किया किया है. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agarwal) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और अभिषेक महेश्वरी ने खुलासा किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और साइबर प्रभारी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि कबीर नगर इलाके के सोनडोंगरी स्थित ज्योतिका रिफायनरी नामक बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी और तांबा को गलाया जा रहा था. स्थानीय पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की है.
आरोपी अभिषेक जैन पेंशनबाड़ा निवासी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पूरी रेड कार्रवाई में फैक्ट्री से करीबन 383 किलोग्राम चांदी और चांदी का चूरा और 2 क्विंटल तांबे का चूरा जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फैक्ट्री में चांदी तांबा समेत अन्य धातुओं को गलाने की तैयारी की जा रहीं थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चांदी, तांबा और अन्य धातुओं की इतने बड़े जखीरे के पीछे महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड से तार जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. चांदी, तांबा और अन्य धातुओं से संबंधित कागजत नही देने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में जांच के लिए पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स समेत अन्य संबंधित विभागों को भी दे दी है. आरोपी से पूछताछ में कई सराफा कारोबारियों के नाम के खुलासे होने के संभावनाएं है.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक