शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें अब आम हो गई हैं. बेखौफ बदमाश रोजाना बेधड़क होकर लोगों को चाकू मार रहे हैं, जिससे वारदात वाले इलाकों में दहशत का माहौल है. राजधानी में बीते 3 दिनों में चाकूबाजी की तीसरी वारदात से लोगों में नाराजगी है. जबकि पुलिस ने वारदात में शामिल 4 आरोपियों को धर दबोचा है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने क्षेत्र में गणेश विसर्जन करने जा रहे युवक पर चाकू से हमला हुआ है. पुरानी रंजिश में 4 बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. गणेश विसर्जन के दौरान DJ बजाने जैसे मामूली विवाद पर चाकूबाजी हुई है.
पुरानी बस्ती इलाके में राहुल सोनी नामक युवक पर 4 आरोपियों ने पेट में वार किया है. घायल राहुल सोनी का अस्पताल में इलाज जारी है. राजधानी में तीन दिनों के भीतर चाकूबाजी की ये तीसरी बड़ी वारदात है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले कल अभनपुर क्षेत्र के गातापारा इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान चेतन साहू पर चाकू से हमला हुआ था. आरोपी समीर टंडन और नमन भरत ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास 307 के तहत मामला दर्ज किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मामूली विवाद पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. आरोपी दादू सोनकर, रोशन, नरेंद्र और उसके अन्य साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है. गणेश विसर्जन के बीच राहुल सोनी के पेट मे चाकू से हमला किया है. आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में हत्या के प्रयास की धारा 307, 294, 323, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक