मुंबई. हम आपको ऐसी सुरमाडल से रूबरू कराते हैं जो अपनी अदाओं और जलवों के चलते अमेरिका की सबसे हाट माडल और मैगजीनों की कवर गर्ल है.
जेनी समर्स पहली अमेरिकन कंटेस्टेंट हैं, जो मिस बम बम कंपिटीशन से रातोंरात फेमस हो गई.
ये सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि ब्राजील, मैक्सिको और दूसरे लैटिन अमेरिकी देशों में काफी पापुलर हैं.
इनका जन्म वैसे तो फलोरिडा में हुआ था लेकिन जेनी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं.
बेहद कम उम्र से ही इन्होंने माडलिंग की शुरुआत कर दी थी.
ये माडल होने के अलावा एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
स्पोर्ट्स मार्केटिंग में जेनी ने फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से डिग्री भी हासिल की है.