शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे हथाई खेड़ा डैम में नहाने गए थे. जहां नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेः युवती पर एसिड अटैक मामलाः पीड़िता को आर्थिक सहायता की मांग पर हिंदू संगठनों ने निकाली रैली

बताया जा रहा है कि बच्चे कल यानी बुधवार से निकले थे. जिसके बाद वापस न लौटने पर परिजनों ने पिपलानी थाने में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिनका आज शव बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पीएससी परीक्षा परिणाम पर जबलपुर हाईकोर्ट की रोक, 26 को अगली सुनवाई

बता दें कि पुलिस को गुरुवार को दोनों के शव डैम की पुलिया के पास गहरे पानी में मिले हैं. दोनों बच्चे बुधवार सुबह करीब 11 बजे से लापता थे. रात करीब 1 बजे तक पुलिस और परिजन दोनों को तलाशते रहे, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा. गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दोनों के शव पानी पर उतराते दिखे. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. शव की पहचान प्रिंस व अंशु के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार