शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित फ्लॉवर क्विन्स टेंट हाउस में भीषण आग लगी है. आग लगने का कारण अज्ञात है. स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है.
मिली जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस के पूरे गोदाम में तेजी से आग फैल गई है. इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला है.
दमकलकर्मी याकूब स्टीफन ने बताया कि कुछ देर पहले आग लगने की सूचना मिली थी. छेड़ीखेड़ी स्थित फ्लॉवर क्विन्स के गोदाम में आग लगी है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है.
याकूब स्टीफन ने बताया कि आग पर 40 प्रतिशत काबू भी पा लिया है. अंदर के सामान हटाने के बाद फिर रेस्क्यू किया जाएगा. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. दमकल के और भी वाहनों की आवश्यकता पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक