अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च स्कॉलर मन्नान बशीर वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया में एके 47 राइफल के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है. मुनान के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर सरकार के उन प्रयासों को एक बड़ा झटका है जिसमें सरकार के द्वारा युवाओं को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटाने की कोशिश की जा रही है.
मन्नान बशीर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है. वानी ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में पीएचडी करने दाखिला लिया था. पिछले साल कश्मीर में आई बाढ़ के बाद जीआईएस तकनीक और रिमोट सेंसिंह को लेकर वानी ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला था.
मन्नान के पिता लेक्चरर और भाई इंजीनियर है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मन्नान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है कि आखिर पीएचडी कर रहा छात्र पढ़ाई छोड़कर आतंकी कैसे बन गया?