सदफ हामिद, भोपाल। मानसून के सक्रिय होने से एक बार फिर मध्य प्रदेश में बारिशों का दौर शुरु हो गया है। प्रदेश में अगल 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में धार, बैतूल, खरगोन, भिंड, दतिया, देवास, टीकमगढ़ और छतरपुर में अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं भोपाल, सागर, होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर व चंबल संभाग में गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने कीसंभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शहडोल, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें ः मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, ये है मामला