रायपुर। राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों पर महापौर एजाज ढेबर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. और कहा है कि अगर लोगों पर सख्ती बरती जाए तो डेंगू जैसी गंभीर समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं : बीच नदी में पलटी नाव, 17 लोग थे सवार, जानिये फिर क्या हुआ …

महापौर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को एक्टिव होने की जरूरत है, इस मामले पर नगर निगम सबसे ज्यादा सक्रिय है. हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि कोऑर्डिनेशन की जरूरत है, नगर निगम केवल दवा का छिड़काव कर सकता है. जनता को जागरूक कर सकते हैं, लोगों से फाइन ले सकते हैं, लेकिन टेस्टिंग और दवाई देने का काम सब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को करना है.

इसे भी पढे़ं : राजधानी में बेखौफ बदमाश, दिन दहाड़े महिला से की चैन स्नैचिंग

रायपुर के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य कैंप लगाना चाहिए, हर वार्ड में टेस्ट होगा तो डेंगू से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. मैने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से भी फोन कर चर्चा की सीएमएचओ से भी बात की सोमवार को फिर मिलने जाऊंगा, हमारी तरफ से कहीं कोई कमी नहीं हो रही है, हम लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं, विभाग का सहयोग तो है लेकिन उन्हें आक्रामक होकर काम करना होगा.

इसे भी पढे़ं : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, जहां हो रही खेती वहां से नहीं निकलेगा ये खनिज, मंच ही फाइल को कराया कैंसल