सदफ हामिद, भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा। गुल-आब नाम का तूफान आज आंध्रप्रदेश के मछलीपट्नम में तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इसका सबसे अधिक प्रभाव ओड़िशा के गोपालपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच रहेगा चक्रवात का लैंडफाल आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम में हो सकता है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: दुष्कर्म के आरोप में फरार कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे की जमानत याचिका हाईकोर्ट से निरस्त
वहीं चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, ग्वालियर संभागों के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी बौछार पड़ने की संभावना जताई है।
इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए लाल, चेतावनी देते हुए कहा- समय पर ऑफिस बैठना पड़ेगा, वरना नौकरी छोड़ दें
पिछले 24 घंटे में सतना में सबसे अधिक 47.4 मिमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सतना में 47.4, पचमढ़ी में 43, मलाजखंड में 25, धार में 19.9, बैतूल में 18, ग्वालियर में 17.8, दमोह में 17, नरसिंहपुर में 16, रीवा में 10.6, भाेपाल में 9.8, खंडवा में नौ, इंदौर में 8.4, दतिया में 8.4, रतलाम में छह, छिंदवाड़ा में 1.8, सागर में 1.8, सीधी में 1.2, मंडला में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक