शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव और महिला डीएसपी हेडक्वार्टर पर कांस्टेबल को मारने का आरोप लगा है. कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि दोनों अधिकारियों ने कमरे में बंद करके पिटाई की. दोनों अधिकारियों की धमकी के डर से पीड़ित अभी तक खौफ में है.

इसे भी पढ़ेः यहां किराए को लेकर हुआ विवाद, असामाजिक तत्वों ने फोड़े 8 बसों के कांच

बताया जा रहा है कि पीड़ित कांस्टेबल लंबे वक्त तक महिला डीएसपी का ड्राइवर था. महिला डीएसपी ने किसी बात को लेकर कांस्टेबल का मोबाइल रख लिया था. जिसके बाद कांस्टेबल, शिकायत लेकर एसपी हेडक्वार्टर पहुंचा. जहां महिला डीएसपी और एसपी ने कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेः मंदिर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर थिरकी युवती, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल को 5 दिन पहले बंद कमरे में पीटा था. जिसके शरीर अभी भी गंभीर निशान हैं. इतनी ही नहीं दोनों अधिकारियों ने पीटने के बाद कांस्टेबल को धमकी दी कि अगर किसी को इस विषय में शिकायत की तो सस्पेंड करके जेल पहुंचा देंगे.

इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक