नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता का रविवार सुबह निधन हो गया. पार्थिव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. कई क्रिकेट हस्तियों ने उनके पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल के लिए संवेदनाएं प्रकट की है.
इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, दिल्ली को 6-2 से हराया
सचिन तेंदुलकर ने दी संवेदना
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पार्थिव के प्रति संवेदना व्यक्त की. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘आपके पिता की आत्मा को शांति मिले. दुख की इस घड़ी में आपके पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं’.
इसे भी पढे़ं : IPL 2021 : CSK और KKR के बीच आज होगा मुकाबला, धोनी और इयोन मोर्गन आमने-सामने
पिछले साल पार्थिव ने लिया था संन्यास
पार्थिव ने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पार्थिव पटेल के नाम टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 25 टेस्ट मैच में 31.13 के औसत से 934 रन बनाए हैं और 6 अर्धशतक लगाए हैं. कोई शतक उनके नाम नहीं है.
वर्ल्ड कप टीम का थे हिस्सा
2003 में विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी पार्थिव पटेल हिस्सा थे और हर कोई उनके चयन पर हैरान था. हालांकि, बाद में महेंद्र सिंह धोनी का जादू जब शुरू हुआ तो पटेल को टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिले. उन्होंने दिसंबर 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
इसे भी पढे़ं : IPL 2021 : विराट कोहली और रोहित शर्मा आज मैदान में होंगे आमने-सामने, टॉप-4 के लिए जारी है जंग…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक