यशवंत साहू, दुर्ग। भिलाई में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया. टाउनशिप इलाके में एक महिलाओं ने लोगों की पिटाई की. इसका वीडियो सामने आया है. लोगों का आरोप था कि धर्मांतरण कराने का खेल चल रहा था. हैरानी की बात ये है कि महिला जब चाटा जड़ रही है, उस समय पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी है.
महिला गुस्से में इतने लाल दिख रही है कि सामने खड़े युवके को जोरदार तमाचा मारती है और इसके बाद गले को दबाने का प्रयास करती है, लेकिन पुलिस देखते रहती है. महिला के मुताबिक धर्मांतरण कराने का खेल चल रहा था. इसलिए तत्काल पुलिस को बुलाकर बाहर से अन्य समुदाय के लोगों को पकड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे गुस्साई महिला ने ओडिशा से आए एक व्यक्ति को चाटा जड़ दिया. इतना ही नहीं वीडियो में महिला बकायदा कॉलर पकड़कर धमकी भी दे रही है. पुलिस ने मामले को शांत कराया.
लोगों को लिखापढ़ी कर साथ ले गए, लेकिन ये मारपीट वाला मामले में सवाल छोड़ गए. अब देखने वाली बात है कि थप्पड़ जड़ने वाली महिला पर कार्रवाई होती है या फिर यूं ही मारपीट करने का लोगों को आजादी दे दी गई है, जिससे