नई दिल्ली। किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद को लेकर दिल्ली बॉर्डर, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

“GJ के CM इस देश के PM बन सकते हैं, तो MH के CM क्यों नहीं”?

 

किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन

 

भारत बंद को किसानों के अलावा कई राजनीति दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. गाजीपुर और सिघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन के कारण कई जगह पर ट्रैफिक जाम है. यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट भी किया है.

भारत बंद को समर्थन

 

तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, झारखंड और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस, आरजेडी, सपा, बसपा, AAP (आम आदमी पार्टी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी जैसी वामपंथी पार्टियों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है.

भारत बंद को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से की अपील, कहा- आंदोलन छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं

 

भारत बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. किसान रास्तों और हाईवे पर धरना देंगे. सरकारी दफ्तरों के सामने प्रदर्शन होगा. किसान दिल्ली के बॉर्डर का भी घेराव करेंगे. किसानों के इस भारत बंद को विपक्ष का समर्थन मिला है. भारत बंद की वजह से दिल्ली में कई रास्तों का बंद किया गया है, तो कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

 

भारत बंद के समर्थन में राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है.

पंजाब, कर्नाटक, बिहार में किसानों का प्रदर्शन

पंजाब के अमृतसर में जिन जगहों पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं वहां सुबह पांच बजे से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. किसानों का विरोध शांतिपूर्ण है, इसलिए सुरक्षाबलों से भी कहा गया है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें. इधर कर्नाटक में भी विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बिहार में भी राजद ने किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. वहां भी कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है.

 

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन संचालन प्रभावित

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के भारत बंद का असर मेट्रों के संचालन पर भी पड़ा है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया है कि पंडित श्री राम शर्मा का प्रवेश/निकास बंद कर दिया गया है.

CSK VS KKR, KKR Won the Toss And Elected To Bat First

 

आपातकालीन सेवाएं जारी- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद पर कहा है कि एम्बुलेंस, डाक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग जा सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें.