शब्बीर अहमद, भोपाल। संविलियन की मांग को लेकर आउटसोर्स बिजली कर्मचारी आज से हड़ताल पर जा रहा है। प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों में 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है।

आउटसोर्स कर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में बिजली व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी बिजली कंपनियों में संविलियन करने की मांग कर रहे हैं। 1 महीने पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्यूम्न सिंह तोमर ने उनसे संविलियन का वादा किया था। तय समय सीमा बीत जाने के बाद नाराज कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

आश्वासन पूरा नहीं होने पर आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। बिजली कर्मियों के हड़ताल पर जाने से उपभोक्ताओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

हड़ताल से प्रभावित होंगे

राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटेनेंस, फाल्ट फिटरों का सुधार का काम प्रभाववित होगा।

इसे भी पढ़ें ः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये