भारत के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. इन सबके बीच दिल्ली में फिर से सीरो सर्वे की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में सीरो-सर्वे का छठा चरण शुक्रवार 24 सितंबर से शुरू हो गया है. सीरो सर्वे के इस चरण में दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी और कैंटोनमेंट बोर्ड के हर वार्ड से सैंपल लिए जाने हैं. इस सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की थी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 280 वार्ड से कुल 28 हज़ार सैंपल लिए जाने हैं. सैंपल लेने की प्रक्रिया एक हफ्ते के भीतर पूरी की जाएगी. इसके एक हफ्ते बाद इसके नतीजे भी आ जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शुक्रवार से दिल्ली में छठा सीरो सर्वे शुरू हो गया है. यह सीरो सर्वे दिल्ली के सभी वार्ड में किया जाएगा. एनडीएमसी और कैंटोनमेंट बोर्ड मिलाकर यह 280 वार्ड में शुरू किया गया है. इस सर्वे में कुल 28 हज़ार सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें से प्रत्येक वार्ड से 100-100 सैंपल लिए जाने हैं. दिल्ली सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे होगा. सभी वार्ड में सैंपल लेने का काम एक हफ्ते के भीतर पूरा हो जाएगा और उसके एक हफ्ते बाद इसके नतीजे भी आ जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग दो हफ्ते का समय लगेगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें