रायपुर। गुलाब चक्रवात रविवार को आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों पहुंच चूका है इसके बाद बाकी राज्यों में भी इसका असर देखा जा सकता है. गुलाब चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बस्तर संभाग में तेज बारिश होने के आसार जताएं जा रहे हैं. गुलाब चक्रवात का असर राज्य के हर जिले में देखने को मिलेगा. विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं : आमचो बस्तरः आदिवासी संस्कृति जानने पर्यटकों के लिए होम-स्टे, विदेशी पर्यटक को खूब पसंद आया…
मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे में गुलाब चक्रवात कमजोर होकर अवदाब में बदल जाएगा. तूफान के प्रभाव से बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना भी है। बस्तर संभाग के जिलों में तापमान परिवर्तन की संभावना है, लेकिन तूफान के हटने के बाद तापमान फिर बढ़ने के आसार है.
इसे भी पढे़ं : भारत बंद पर किसानों के साथ हुए विभिन्न संगठन, जय स्तंभ चौक पर किया प्रदर्शन
मामले में मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ कमजोर होकर गहरे अवदाब के रूप में स्थित होगा. तूफान जगदलपुर के दक्षिण-पूर्व में लगभग 110 किमी और कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) के उत्तर-पश्चिम में 140 किमी दूर पर स्थित है, जो पश्चिम की ओर बढ़ सकता है, अगले 12 घंटों के दौरान तूफान कमजोर होकर अवदाब में बदल सकता है.
इसे भी पढे़ं : पूरी दुनिया डॉटर्स-डे मना रही थी… लेकिन बिलासपुर के एक पिता ने अपनी बेटी को खो दिया, पढ़े एक पिता की दर्दभरी दास्ता
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक