रायपुर। किसानों के भारत बंद के आह्वान पर नक्सलियों और कांग्रेस के समर्थन पर पूर्व कृषि मंत्री ने निशाना साधा है. बृजमोहन ने कहा कि इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सरकार क्या कर रही है.

उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं होते. कुछ लोगों की ज़िद का परिणाम किसान आंदोलन है. आम किसानों का इससे कोई लेना देना नहीं. देश के सीमित हिस्सों में यह आंदोलन चल रहा है.

इसे भी पढे़ं : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर NSUI ने किया वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन, छग में हुआ पोस्टर विमोचन

आपको बता दें केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 10 महीनों से लगातार जारी है. आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हुई है. आज किसानों के भारत बंद के आह्वान पर देश के कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया था. किसानों के इस बंद का नक्सलियों ने भी समर्थन किया था.