रायपुर- ई-जनदर्शन के दौरान ट्रांसफार्मर लगाने की मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह से हुई शिकायत पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शिकायत पर हुई जांच के बाद राज्य शासन ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष टोप्पो और असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार भगत को निलंबित कर दिया गया. दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जशपुर के आठ ब्लाकों के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान साल्हेकेरा गांव की रहने वाली ग्रामीण महिला सीताबाई ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सीएम से बात करते हुए शिकायत की थी कि गांव में ट्रांसफार्मर खराब रहता हैं. ट्रांसफार्मर ठीक कराने के ऐवज में गांव वालों ने चंदा कर बिजली विभाग के अधिकारियों को पैसे दिए हैं.

 

ई-जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव अमन सिंह समेत अन्य अधिकारी

 

मुख्यमंत्री ने सीताबाई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने के निर्देश जारी किया था. निर्देश के बाद एसडीएम से इस पूरे मामले की जांच कराई गई. एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि साल्हेकेरा गांव के ग्रामीणों ने तीन बार ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की थी. ग्रामीणों के शिकायत के बाद उसे बदले जाने के ऐवज में पैसे लिए गए. गांव वालों ने यह राशि चंदा कर दिया था. जांच में यह बात भी सामने आई थी कि ट्रांसफार्मर खराब होने के दौरान का बिजली बिल भी ग्रामीणों को भेज दिया गया था.

जशपुर कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने एसडीएम की रिपोर्ट ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी और एमडी अंकित आनंद को भेजा था. रिपोर्ट के आधार पर ही आला अधिकारियों ने दोषी पाए गए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और असिस्टेंड इंजीनियर को निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है.