चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मंगलवार को इस्तीफा देने के साथ ही राज्य में सियासी भूचाल आ गया. इधर उनके समर्थन में पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी इस्तीफा दे दिया. सिद्धू के इस्तीफे करीब तीन घंटे बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद छोड़ दिया. सुल्ताना ने मंगलवार को ही मंत्री पद संभाला था. शाम सवा सात बजे पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उधर सिद्धू का इस्तीफा फिलहाल आलाकमान ने मंजूर नहीं किया है.

AAP ने कहा ‘सिद्धू को गरीब का CM बनना बर्दाश्त नहीं’, बीजेपी ने सिद्धू को बताया मिसगाइडेड मिसाइल

 

कैप्टन ने इस्तीफे को बताया ड्रामा

 

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान आया था. कैप्टन अमिरंदर सिंह सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं. उन्होंने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को ड्रामा बताया.

मैं दिल्ली अपना सामान लेने आया हूं, किसी राजनेता से मिलने का कार्यक्रम नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

पूर्व DGP मुस्तफा की पत्नी हैं रजिया

 

मुख्यमंत्री को संबोधित इस्तीफे में रजिया सुल्ताना ने लिखा है कि मैं अपने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के सैकड़ों कार्रकर्ताओं के समर्थन में अपने पद से त्याग पत्र दे रही हूं. मैं भविष्य में एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में पंजाब के हितों के लिए काम करती रहूंगी. रजिया सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

 

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इसमें सिद्धू के इस्तीफे से पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा होगी. इधर पंजाब कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान से नवजोत सिंह सिद्धू की बात हो रही है. जल्द ही मसला हल हो जाएगा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

सिद्धू ने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. ऊपर से मंत्री पद और मंत्रालयों के बंटवारे में भी सिद्धू की राय नहीं ली गई. यहां तक कि उनकी पसंद-नापसंद को भी नजरअंदाज किया गया. मंगलवार को मंत्रालय बांटे गए, सिद्धू के विरोध के बावजूद गृह विभाग सुखजिंदर सिंह रंधावा को दे दिया गया.

India Extends Ban on Scheduled International Flights till October 31st

 

इधर हाईकमान के संकेत के बाद सिद्धू के करीबी मंत्री परगट सिंह, वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा और सुखविंदर डैनी, विधायक कुलबीर जीरा सिद्धू से मिलने पटियाला पहुंच गए.