शब्बीर अहमद, भोपाल। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा लोकसभा में जीत का दावा ठोका है। निर्दलीय विधायक ने कहा कि खंडवा लोकसभा को लेकर मेरी तैयारी पूरी है। कांग्रेस को अगर खंडवा लोकसभा पर परचम लहराना है तो हमें टिकट दे। वरना मेरी लिए सारे विकल्प खिले हुए हैं।

शेरा ने कहा कि कांग्रेस से मैंने पत्नी के लिए टिकट मांगा है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर अगला कदम तय किया जाएगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि लोकसभा का टिकट मेरी पत्नी को ही मिलेगा। क्योंकि कमलनाथ जी ने कहा है कि सर्वे के हिसाब से टिकट दिया जाएगा और सर्वे मे हम नंबर वन हैं।लिहाजा टिकट के हकदार हम हैं। बावजूद इसके टिकट मेरी पत्नी को नहीं मिलता है तो हमारे लिए सारे विकल्र्प खुले हुए हैं।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस ने ‘सुराज अभियान’ पर रोक लगाने की मांग उठाई, कहा- यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन

कांग्रेस नेता अरुण यादव पर साधा निशाना

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस नेता अरूण यादव भी निशाना साधा। अरुण यादव को लेकर बड़ा बयान देते हुए निर्दलीय़ विधायक ने कहा कि अरुण यादव जमीनी स्तर पर सक्रिय नहीं रहते हैं। सिर्फ चुनाव के समय लोगों से मिलते हैं। हमारा परिवार हमेशा मेहनत करता है। खंडवा में वहीं जीतेगा, जो धरातल पर रहकर लोगों के साथ मिलकर काम करता हो।

इसे भी पढ़ेः श्राद्ध से सियासी निशानाः कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों का महिला कांग्रेस आज करेगी तर्पण