सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने एक बार फिर अपनी लंबित मांगों को लेकर मोर्चा खोला है. एक दिवसीय धरने के माध्यम से राज्य सरकार को सांकेतिक चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे.

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने पहले भी आंदोलन किया था, और अब भी कर रहे हैं. पिछली बार 50 दिन के आंदोलन का मानदेय प्रदान करने की बात सरकार ने कही थी, उसका भुगतान भी अब तक नहीं हुआ. वहीं जिलाध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी ने बताया कि वे लंबे समय से हड़ताल कर रहे हैं, सरकार से चाहते हैं कि मांगे पूरी हो.

बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से कलेक्टर दर पर वेतन की मांग की है, इसके अलावा काफी लंबे समय से वे सरकार से मांग कर रही है कि जल्दी उनका शासकीयकरण किया जाए. उन्होंने धरने के माध्यम से सरकार को सांकेतिक चेतावनी दिया यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो व जल्दी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगी.