रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री किरण देव और भूपेन्द्र सवन्नी मौजूद रहे. इस दौरान सीटी रवि ने मोदी सरकार में हुए कामकाजों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहली बार 40 करोड़ लोगों को जनधन योजना से बैंक से जोड़ा गया. 13 करोड़ लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के जरिए शौचालय से जोड़ा गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
सीटी रवि ने कहा कि 58 हज़ार करोड़ रुपए हर साल मोदी सरकार किसानों को दे रही है. अटल पेंशन, आयुष्मान भारत जैसी योजना ग़रीबों के लिए है. ग़रीबों को स्वावलंबी बनाने के लिए योजना बनाते हैं. समाज को जोड़ने वाली योजनाएं हैं. विरोधी कहते हैं कि मोदी सरकार अदानी और अंबानी के लिए काम करती है. क्या अदानी और अंबानी मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पैदा हुए क्या ?.
उन्होंने कहा कि ग़रीबों को अमीर करने के लिए मुद्रा बैंक योजना है, आत्मनिर्भर पैकेज है. कुछ आंदोलनजीवी लोग है जो हर दिन कुछ ना कुछ मुद्दे खड़े करते हैं. विरोधियों को कुछ मुद्दा नहीं मिला तो असहिषुणता का मुद्दा उठाया. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कृषि बजट सिर्फ़ 21 हज़ार करोड़ था, अब 1 लाख करोड़ से ज़्यादा है.
एमएसपी पहले 35 हज़ार करोड़ के आसपास था, आज ये कहीं ज़्यादा है. किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. किसानों को सब्सिडी दी जा रही है, इसके बाद भी कहा जाता है कि मोदी किसान विरोधी है. इन सभी के पीछे राजनीति है. किसानों को मदद के काम रोकने की साज़िश है.
देश में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वेंटीलेटर पर है, आखरी सांस ले रही है, ज्यादा दिन जीवित नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक