नई दिल्ली। सरकार ने नैचुरल गैस या Domestic gas की कीमत में 62 फीसदी की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर MMBTU (मिट्रिक मिलियन ब्रिटिशन थर्मल यूनिट) हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति MMBTU थी.
अगर नैचुरल गैस का उत्पादन कठिन जगहों से किया जा रहा है, जहां से उत्पादन करना ज्यादा रिस्की होता है तो उसके लिए कीमत 6.13 डॉलर MMBTU तय की गई है. इस गैस का प्रयोग फर्टिलाइजर, प्रोड्यूस इलेक्ट्रिसिटी और CNG गैस तैयार करने में होता है. ऐसे में बहुत जल्द अब CNG भी महंगी हो जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से आसमान छू रही है. ऐसे में अब सीएनजी की सवारी भी काफी महंगी होगी.
डोमेस्टिक गैस की कीमत साल में दो बार फिक्स की जाती है जो छह-छह महीने के लिए लागू होती है. 30 सितंबर को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी मार्च तक के लिए होता है. 31 मार्च को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी 30 सितंबर तक होता है. वित्त वर्ष 2018-19 से ही डोमेस्टिक कंपनियों द्वारा उत्पादिक गैस की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. वित्त वर्ष 2019 की अप्रैल-सितंबर छमाही में डोमेस्टिक गैस की कीमत 3.69 डॉलर प्रति MMBTU थी.
माना जा रहा है कि अप्रैल 2022 में एकबार फिर से नैचुरल गैस की कीमत में भारी बढ़ोतरी की जाएगी. यह खबर ONGC, Oil India, HOEC जैसी कंपनियों के लिए काफी अच्छी है. ये वो कंपनियां हैं जो नैचुरल गैस का उत्पादन करती हैं. दूसरी तरह जो कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर नहीं हैं. ऐसे में फर्टिलाइजर कंपनी, IGL, गुजरात गैस, MGL, कुछ पावर कंपनियों के लिए यह बुरी खबर है. शुक्रवार को इनके स्टॉक्स पर भी इस खबर का असर दिखेगा.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक