शब्बीर अहमद, भोपाल। भिंड सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सरकार मृतिकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। वहीं घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएमएचओ ने ट्विटर हैंडल पर सरकार के फैसले की जानकारी दी है। वहीं घटना की उच्च स्थरीय जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताया
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिण्ड जिले में आज सुबह हुई दुःखद दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । साथ ही भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वह घायलों का यथासंभव उचित इलाज कराएं। केन्द्रीय मंत्री ने घायलों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। कुछ लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर भी भेजा जा रहा है।
मप्र के भिंड-ग्वालियर हाईवे पर सड़क दुर्घटना में ९ लोगों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 1, 2021
तीन की शिनाख्त नहीं
बता दें कि ग्वालियर से बरेली जा रही बस आज सुबह भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के डांग गांव के नजदीक सामने से आ रहे एक डंपर से टकरा गई थी। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं ।मृतक रजत राठौर जिला ग्वालियर, हरेंद्र तोमर जिला इटावा, हरिओम पटेरिया जिला हरदोई,रानी आदिवासी जो सागर के रहने बाले है। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है। जब कि तीन मृतको की शिनाख्त की जा रही है। घटना के बाद कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक