नियामुद्दीन, अनूपपुर। जिला खाद्य अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव और सर्विस इंजीनियर अनिरुद्ध केवट को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने दोनों को 18 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। उज्ज्वला योजना के भुगतान के लिए रकम की डिमांड की थी।

इसे भी पढ़ेः तीसरी बार टंकी परः सीएम के शिवपुरी दौरे के दौरान फिर पानी टंकी पर चढ़ा युवक, मुख्यमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा

आरोपियों ने इंडेन गैस एजेंसी संचालक अनिल प्रजापति से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। सौदा 18 हजार रुपए में तय हुआ था। उद्देश्य इंडेन के संचालक ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों को घूस के 18 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभी भी कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO