मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के पहाड़गढ़ के जंगलों से लेकर श्योपुर व शिवपुरी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके 60 हजार रुपए इनामी डकैत गुड्डा के एक साथी को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए डकैत ने गुड्डा गैंग में रहते हुए अपहरण, लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ेः बाघों के संरक्षण के लिए ‘रैली ऑन व्हील’ की हुई शुरुआत, प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्वों से होकर यहां होगा समापन
दरअसल, गुरुवार की देर शाम पहाड़गढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के बस स्टैण्ड पर डकैत गुड्डा का एक साथी आने वाला है. पुलिस ने बस स्टैण्ड की घेराबंदी कर दी. कुछ देर बाद यहां डकैत गुड्डा का साथी अतर सिंह गुर्जर निवासी गूलापुरा यहां पहुंचा. 10 हजार रुपए का इनामी डकैत अतर सिंह भागने के लिए कैलारस की ओर जाने वाली बस में बैठने की फिराक में था, इसलिए वह साधारण से किसान की वेशभूषा में आया. जैसे ही डकैत अतर सिंह बस में बैठा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ेः AIIMS के निलंबित डिप्टी डायरेक्टर को भेजा जेल, CBI ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था ट्रैप
पहाड़गढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि डकैत अतर सिंह ने 10 महीने पहले पहाड़गढ़ क्षेत्र में मधुमक्खी पालक किसानों को लूटा था. इसके अलावा 2019 में भी शिवपुरी व श्योपुर जिले के बॉर्डर धोवनी पर भी बड़ी लूट को अंजाम दिया था. इन दो मामलों में डकैत अतर सिंह पर मुरैना एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए डकैत से पुलिस 60 हजार के इनामी गुड्डा डकैत व उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक