राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देशन में पुलिस ने लखोली, शंकरपुर व कुंवा चौक बसंतपुर में वृद्वजनों का सम्मान किया गया.
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने इस अवसर पर वृद्वों को श्रीफल व पुष्पगुछ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक ने शासन की योजनाओं के साथ बुजुर्गों को दिये जाने वाले संरक्षण के संबंध में बताया. बुजुर्गों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ उनकी समस्या सुनी गई और कभी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा.
कार्यक्रम में एएसपी राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम, एसपी डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, एएसपी ऑप्स अकाश मरकाम, सीएसपी गौरव राम प्रवेश राय, डीएसपी ऑप्स लोकेश देवांगन, डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा और प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली उपस्थित थे.