नई दिल्ली। आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें याद किया. बापू को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि ”महात्मा गांधी जी के विचार पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा और नेकी की राह दिखाते हैं.”

 

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती आज

 

आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया. उन्होंने शास्त्री जी के जीवन को लोगों के लिए प्रेरणादायी बताया.

 

गुजरात में हुआ था बापू का जन्म

 

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था, इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘गांधी जयंती’ मनाई जाती है. इस दिन को ‘विश्व अहिंसा दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. भारत के स्वाधीनता आंदोलन में उनकी महती भूमिका थी. 1948 में 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!

 

पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती

 

आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. आज लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती है. शास्त्री जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. उनकी माता का नाम राम दुलारी था और पिता का नाम मुंशी प्रसाद श्रीवास्तव था. शास्त्री जी की पत्नी का नाम ललिता देवी था. शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरी जीवन व्यतीत करते थे. 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार के महज 12 घंटे बाद लाल बहादुर शास्त्री की अचानक मौत हो गई थी.

World’s Largest Flag Installed in Leh on Gandhi Jayanti