लखनऊ. गांधी जयंती पर प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदेमातरम’ गीत से हुई. उसके बाद ‘वैष्णव जन’ और ‘राम धुन’ का गायन हुआ. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मन्त्रमुग्ध करने वाली संगीतमय प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुलामी की जंजीरों को तोड़कर बापू के नेतृत्व में देश को आजादी मिली. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन है.

सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए बापू का संघर्षपूर्ण व्यक्तित्व कौतूहल का विषय था. दुनिया अचरज में थी कि कैसे एक धोती धारण करने वाला व्यक्ति भारत को स्वतंत्र कराएगा. राष्ट्रपिता की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की बात करना जरूरी है. पीएम के इस मिशन से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में इंसेफेलाइटिस बीमारी से लगभग निजात मिली है. बापू 1916 में काशी में स्वच्छता पर जोर देने की बात बोलते थे. पीएम मोदी ने बापू के स्वच्छता के संदेश को मूर्त रूप दिया. स्वदेशी पर जोर देने वाले राष्ट्रपिता का यह स्वप्न भी साकार हो रहा है. 100 वर्ष पहले भारत को मिला ‘गांधी-दर्शन’ आज साकार हो रहा है. ‘स्वच्छता’ ‘स्वदेशी’ और ‘ग्राम-स्वराज’ को नया उत्तर प्रदेश साकार कर रहा है.

बता दें कि शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा का स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. गोमती नगर इलाके में साफ-सफाई की गई. बीजेपी के सभी नेता पदाधिकारी विधायक शनिवार को प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.