दिल्ली. आईपीएल 2021 के 47वें मैच में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें के बीच दुसरा मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ में बनी जगह को चेन्नई कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले मैच में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई थी. चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है. 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान हैं. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी.

रॉयल्स RR के 11 मैचों में 8 अंक है और वह 8 टीमों में 7वें स्थान पर है. यह उसके लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी. उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे जो आसान नहीं है. सबसे पहले चेन्नई जैसी कठिन टीम से रॉयल्स को सामना करना होगा.

इसे भी पढ़ें – जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …

लगातार चार मैच जीतने के बाद चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया था.

चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है. फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक नाबाद 88, 38, 40 और 45 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है, जबकि स्पिन की कमान जडेजा और ब्रावो के हाथ में है.

रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. हरफनमौला क्रिस मॉरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं. गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मॉरिस ने निराश किया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश केएल राहुल, कहा- पिछले मैचों से मिली सीख…

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा.

राजस्थान रॉयल्स (RR) : संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.