नेशनल डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पुलिस द्वारा उड़ाई जाने वाली आबू धाबी एयर एंबुलेंस (Abu Dhabi air ambulance) शनिवार को क्रैश (Abu Dhabi air ambulance Crash) हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, आबू धाबी पुलिस (Abu Dhabi Police) ने इस बात की जानकारी नहीं दी है.

इस हादसे के पीछे की वजह असल वजह क्या थी. हालांकि, पुलिस ने इस बात की जानकारी जरूर दी है कि इस दुर्घटना में दो पायलटों, एक सिविलियन डॉक्टर और एक नर्स की मौत हुई है. आबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की राजधानी है.

आबू धाबी पुलिस के मुताबिक शनिवार को एयर एंबुलेंस के क्रैश होने से चार लोगों की मौत हो गई. अरबी में किए गए एक ट्वीट में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में दो पायलट शामिल थे. मरने वालों में खामिस सईद अल-होली, मोहम्मद अल-रशीदी, शाहिद फारूक घोलम और जोएल किउई सकारा मिंटो शामिल हैं.

घटना को लेकर अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है. लेकिन ट्वीट में कहा गया कि दुर्घटना के दौरान ये सभी लोग अपनी ड्यूटी पर थे. घटना के तुरंत बाद आबू धाबी पुलिस ने पूरे संयुक्त अरब अमीरात में घने कोहरे की वजह से स्पीड प्रतिबंध लागू कर दिया है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल