मुंबई. सबसे चर्चित रियलिटी शोज में से एक Bigg Boss 15 का आज 2 अक्टूबर से ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. यहां जो भी आता है उसकी किस्मत चमक जाती है. हर साल इस शो की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि बिग बॉस का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आने वाले हैं.

बता दें कि Bigg Boss 15 के पहले लाइव-स्ट्रीमिंग वर्जन का शीर्षक बिग बॉस ओटीटी रखा गया था. जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था, इसकी विनर दिव्या अग्रवाल रहीं. वहीं, Bigg Boss 15 में इस बार प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अक्शा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ और निशा अय्यर, विशाल कोटियन और विधि पंड्या शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश केएल राहुल, कहा- पिछले मैचों से मिली सीख…

https://www.instagram.com/p/CUg_tBajSEi/

जानिए कब और कहा देख सकते हैं शो

आज यानी 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से ‘बिग बॉस 15’ के ओपनिंग एपिसोड का प्रीमियर कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. बिग बॉस 15 को VOOT ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. यह शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे से देखा जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें – जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …

जंगल थीम पर आधारित होगा शो

बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस का 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो की थीम जंगल हैं, जिसमें कंटेस्टेंट को काफी मुश्किलों का सामना करते देखा जाएगा. बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट एक-दो दिन में घर में प्रवेश करेंगे. इस बार शो को अलग रूप में देखा जा सकेगा. शो के मेकर्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

https://www.instagram.com/p/CUedlp_qym8/

हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था. जिसमें सलमान खान को उनके ही फिल्म बीवी नं 1 का गाना जंगल है आधी रात है पर झुमते देखा जा रहा था.