मुंबई: मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अवैध निर्माण पर बीएमसी ने बुल्डोजर चला दिया है. आठ मंजिला इस आवासीय इमारत में शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ रहते हैं.

बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, सांसद के घर में दो टॉयलेट और एक पैंट्री का अवैध निर्माण था. एक टॉयलेट छत पर और एक ऑफिस में था. बिल्डिंग में बना पूजा घर भी अवैध निर्माण के तहत आता है. अधिकारियों के अनुसार शत्रुघ्न को इस संबंध में नोटिस भेजा गया था.

अधिकारियों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटिस का जवाब भी दिया लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि बीएमसी की कार्रवाई के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया.

उधर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके घर में मामूली बदलाव हुए थे. मैंने बीएमसी कर्मचारियों को इस निर्माण को हटाने में पूरी तरह सहयोग किया. हमने ऊपर टॉयलेट इसलिए बनाया था ताकि वर्कर्स उसका इस्तेमाल कर सकें. हमें बीएमसी से कोई आपत्ति नहीं है. मंदिर को उस जगह से फिलहाल के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बीएमसी द्वारा जल्द ही शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही डिमोलिशन के दौरान लगी लागत की भी उनसे वसूली की जाएगी.

कई लोग बीएमसी की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश भी मान रहे हैं. ऐसा इसलिए कि शत्रुघ्न सिन्हा को बीएमसी की तरफ से पहला नोटिस पिछले साल 6 दिसंबर को मिला था. नोटिस से ठीक एक दिन पहले उन्होंने बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा द्वारा पार्टी के खिलाफ छेड़े गए विरोध का खुलकर समर्थन किया था. इसके अलावा शत्रुघ्न आए दिन केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.