रायपुर.दिल्ली में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के 12 आईपीएस अफसरों की पदोन्नति को हरी झंडी दे दी गई है. जिन आईपीएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है, उनमें नेहा चंपावत,अजय यादव,बद्रीनारायण मीणा,अंकित गर्ग,अभिषेक पाठक,ए आर कोर्राम,जे एस वट्टी,आर पी साय,सुशील द्विवेदी,राहुल भगत,जीएस दर्रो और आर एस नायक के नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को डीआईजी पद पर पदोन्नति दे दी गई है.

पदोन्नत होकर डीआईजी बनने वाले आईपीएस अधिकारियों में पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम भी शामिल हैं.इनमें महासमुंद जिले की एसपी नेहा चंपावत,जांजगीर-चांपा जिले के एसपी अजय यादव,रायगढ़ के एसपी बद्रीनारायण मीणा,सूरजपुर जिले के एसपी आर पी साय और सरगुजा जिले के एसपी आर एस नायक के नाम हैं.

हालांकि इन अधिकारियों का विधिवत पदोन्नति आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किया जाना अभी बाकी है,लेकिन यह माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में न सिर्फ इन अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी किया जायेगा,बल्कि इनमें से कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी दी जायेंगी.इसके अलावा बहुूप्रतीक्षित पुलिस अधीक्षकों के तबादलों की सूची भी इसी के साथ साथ जारी कर दी जायेगी.