मुंबई। मुंबई में एनसीबी ने क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी पर छापामार कार्रवाई की है. एनसीबी (नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो) ने रेव पार्टी में शामिल बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है. छापे में पकड़ाए आर्यन सहित सभी 8 लोगों से एनसीबी कड़ी पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने बड़ी मात्रा में यहां से ड्रग्स जब्त की है. जो ड्रग्स जब्त की गई है उनमें कोकीन और हशीश और एमडी ड्रग भी शामिल है. छापे के दौरान क्रूज में शाहरुख के बेटे के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां और फैशन इंडस्ट्रीज के लोग शामिल है.
𝐁𝐨𝐥𝐥𝐲𝐰𝐨𝐨𝐝 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 : NCB की पूछताछ में आर्यन खान ने कहा – यहां छिपाई थी ड्रग्स
.#DRUGS #DrugsParty #viralnews #news #NewsUpdate #newsalert #bollywood #BollywoodNews #ShahRukhKhan #Shahrukh #AryanKhan #mumbai #mumbaipolice #ncbraid @iamsrk https://t.co/ZwBzpmLHaW— Lallu Ram (@lalluram_news) October 3, 2021
इसे भी पढे़ं : अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला 5 अक्टूबर से शुरू, मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी करेंगे शुभारंभ
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनमें आर्यन खान, मुनमुन धामेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत चोकर, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें एनसीबी ने शनिवार को कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज शिप पर छापा मारा था. इस दौरान यहां पर तब रेव पार्टी चल रही थी. एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों के ब्लड का सैंपल लिया और वहीं सबसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : NCB की पूछताछ में बड़ा खुलासा आर्यन खान ने कहा – पार्टी में था इन्वाइटेड… यहां छिपाई थी ड्रग्स
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक