निशांत राजपूत, सिवनी। कोतवाली पुलिस ने 11 लाख रुपए की देशी अवैध शराब जब्त की है। शराब पिकअप में सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिवनी कोतवाली थाना अंतर्गत खैरी टेक इलाके से पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ेः  महिला कांग्रेस ने कोरोना काल में मृत हुए लोगों का किया पिंडदान, भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पिकअप में देशी शराब की 100 पेटियां सब्जियों के लाल रंग के कैरेट के नीचे छिपा कर रख कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री को कहा बिकाउ, बीजेपी बोली- आदिवासियों का अपमान है