नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर फिर किलकारियां गूंजी हैं. वो दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. दूसरी बार पिता बनने की खुशी अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि बेटा और नेही दोनों ही स्वस्थ्य हैं.
इसे भी पढे़ं : ‘बादशाह’ के बेटे की पैरवी करेंगे ये हाई प्रोफाइल लॉयर, ड्रग्स मामले में हैं एक्सपर्ट…
नेहा के पति और एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अंगद ने इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए फैंस से उसके लिए प्यार और आशीर्वाद मांगा है. देखिए ये पोस्ट…
इसे भी पढे़ं : अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन: 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
अंगद ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘सर्वशक्तिमान ने आज हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया. नेहा और बेबी दोनों ठीक हैं. मेहर नए मेहमान को ‘बेबी’ कहकर पुकारने के लिए तैयार हैं. #बेडिसबॉय यहां है, वाहेगुरु मेहर करें @nehadhupia इस सफर में हिम्मत वाली योद्धा होने के लिए धन्यवाद. आइए अब अपनी दुआओं से हम चारों के लिए यादगार बनाएं.’ इसके साथ अंगद ने कई सारे दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
इसे भी पढे़ं : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली NCB टीम का भी है बॉलीवुड से नाता…
बता दें कि नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 बड़े गुपचुप तरीके से शादी की थी. शादी की तस्वीरों ने सबको चौंका दिया था. दोनों ने गुरुद्वारे में शादी की थी, जहां बॉलीवुड से सिर्फ करण जौहर शामिल हुए थे. जिस वक्त नेहा की शादी हुई थी तब वो पहले से प्रेग्नेंट थीं. शादी के कुछ ही महीने बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. नेहा की बेटी का नाम ‘मेहर’ है.
इसे भी पढे़ं : खान परिवार को तगड़ा झटका: ड्रग्स मामले में शाहरूख का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक