रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस महकमे की बड़ी बैठक लेने वाले थे. इसमें IG, SP शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक ये मीटिंग कैंसिल कर दी गई है. मुख्यमंत्री बघेल नए सर्किट हाउस में आइजी और एसपी की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने वाले थे, लेकिन अब मीटिंग को आगे बढ़ा दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक बड़े अधिकारी ने आईजी, एसपी को व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि आप सभी डेटा तैयार रखें, जल्द ही कॉन्फ्रेंस की अगली डेट की सूचना दी जाएगी. फिलहाल मीटिंग कैंसिल है. सीएम भूपेश बघेल का लखनऊ दौरा है. ऐसे में मीटिंग कैंसिल कर दी गई है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब बता कर विपक्ष सरकार पर हमले बोल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के पांचों रेज के महानिरीक्षक (आइजी) और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) पांच अक्टूबर को रायपुर बुलाया गया था. पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने अफसरों को इस बैठक में जिले के 17 साल का रिकॉर्ड लेकर आने का निर्देश दिए गए थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक