लखनऊ। लखीमपुर खीरी जाने पर अड़े समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ चाचा रामगोपाल यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. अखिलेश यादव की गिरफ्तारी का पार्टी कार्यकर्ता जमीन पर लेटकर विरोध कर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में सियासी उबाल पैदा कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जाने के लिए दिल्ली से कूच कर गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में हिरासत में लिया था. वहीं दूसरी ओर लखनऊ में समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पुलिस द्वारा लखीमपुर जाने से रोके जाने पर धरने पर बैठ गए थे. आखिरकार बात नहीं बनने पर पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले जाया गया. उनके चाचा रामगोपाल यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 15 : अफसाना खान ने किया खुलासा, अपनी शादी छोड़कर शो में आईं सिंगर… 

उधर दूसरी ओर अखिलेश यादव के दूसरे चाचा शिवपाल यादव के भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर खीरी कूच करने की खबर पर पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम के पास उन्हें रोककर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुलिस लाइन ले जा रही है.