रायपुर। लखीमपुर खीरी की घटना ने उत्तर प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ की भी सियासी माहौल को गरमा दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सक्रियता पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए सिलगेर का जिक्र किया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए उल्टे भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उप्र के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है, लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है? बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल में से कौन मिलने गया. यह दोहरा रवैया क्यों?
उप्र के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है?
बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये,5 महीने से वो आंदोलन कर रहे हैं लेकिन @RahulGandhi @priyankagandhi @bhupeshbaghel
में से कौन गया मिलने।यह दोहरा रवैया क्यों?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 4, 2021
इस आरोप पर दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा में कहा कि सिलगेर में भाजपा को जाने से हमने नहीं रोका, वो खुद ही नहीं गए. रमन सिंह क्यों नहीं गए. वो आधे से लौटकर वापस आ गए. हमने किसी को नहीं रोका, ये क्यों रोक रहे हैं. हम क्यों पीड़ित परिवार से नहीं मिल सकते.