चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें पंजाब के किसानों को लखीमपुर खीरी में आने से रोकने की बात कही गई है. यूपी सरकार के सेक्रेटरी तरुण गाबा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद धारा 144 लगा दी गई है, इसलिए पंजाब सरकार अपने यहां के किसानों को यूपी नहीं आने दें.
पंजाब डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं
वहीं आज पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के हेलिकॉप्टर को लखनऊ हेलीपैड पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद लखीमपुर खीरी जाने का फैसला लिया और यूपी सरकार से हेलिकॉप्टर उतरने और वापस उड़ान भरने की परमिशन मांगी है. CM चन्नी ने कहा कि वह शोक की इस घड़ी में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलना चाहते हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा : पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने जताया शोक
लखीमपुर खीरी में पंजाब के किसानों को आने से रोकने के लिए UP सरकार के सेक्रेटरी ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी, गृह सचिव और DGP को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि पंजाब से किसी भी व्यक्ति को लखीमपुर खीरी आने की इजाजत नहीं दी जाए.
Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा और वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा की अगुवाई में अफसरों के प्रतिनिधिमंडल को यूपी जाने को कहा था. इन लोगों को हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन यूपी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर को लैंड कराने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद डिप्टी CM रंधावा सड़क मार्ग से ही यूपी जाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि यूपी सरकार ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में धारा-144 लागू कर दी गई है और किसी को भी वहां नहीं जाने दिया जाएगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें