वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के मेग्नेटो मॉल के बार भूगोल में रविवार रात को घटी घटना की शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे में चर्चा है. इसकी खास वजह रात 11 बजे अपने अधिकारी पति के साथ पार्टी मनाने के लिए पहुंची पुलिस अधिकारी की बाउंसर से हुआ विवाद है. वाकये में बाउंसर बार के समय का हवाला दे रहा था, वहीं महिला पुलिस अधिकारी पद का धौंस दिखा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस अधिकारी अपने अधिकारी पति के साथ रविवार को रात 11 बजे के आसपास भूगोल बार में पहुंची थी. बार में पहले से ही बिलासपुर और जीपीएम जिले के डीएसपी लेवल के पुलिस अफसरों की फेमिली पार्टी चल रही थी. बार में घूसने से महिला पुलिस अधिकारी को बाउंसर ने रोक दिया. इस पर महिला अधिकारी से विवाद के बाद उसके पति से झूमाझटकी हो गई.
बाहर हो हल्ला मचने पर अंदर पार्टी कर रहे पुलिस अधिकारी बाहर आए और सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच मौका पाकर बाउंसर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस अधिकारी मामले की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. आखिर में बात आई-गई हो गई. लेकिन यह खबर डीजीपी तक पहुंचने से मामला बिगड़ गया.
बताया जाता है डीजीपी डीएम अवस्थी ने पूरे वाकये को गंभीरता से लेते हुए बार में पार्टी करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस संबंध में वे बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट ले रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कानून के रखवाले ही जब कानून तोड़ने लगे तो आम आदमी से क्यों उम्मीद लगाई जा सकती है.