लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में एक पत्रकार घायल हो गए थे. घायल पत्रकार ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. हिंसा में मौत की संख्या अब 10 गई है. पत्रकार का नाम रमन कश्यप (35 वर्ष) बताया गया है. पत्रकार के पिता रामदुलारे ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है.

बता दें कि तेज रफ्तार गाड़ी ने रविवार को कुछ किसानों को रौंद दिया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारी भड़क उठे. कई गाड़यिां फूंक दी गईं और गाड़ी सवारों को बुरी तरह पीटा गया. कुचले गए किसानों में से चार की मौत हो गई थी. वहीं अब मरने वालों की संख्या 10 हो गई हैं. साथ ही कई किसान घायल भी हैं.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : इस न्यूज चैनल का दावा मंत्री के बेटे ने ही किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अखिलेश के आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. अखिलेश यादव घर के सामने धरने पर बैठे हैं. वहीं प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तार हो गईं हैं.

Read more – Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM