लखीमपुर खीरी. राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी 13 घंटे की यात्रा करने के बाद लखीमपुर पहुंचे. लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए चौखड़ा गाँव के 18 साल के लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निंदा की है.
जयंत चौधरी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की है. जयंत चौधरी ने पीड़ितों के परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात के बाद यह बात कही. चौधरी ने यह भी दावा किया कि ग्रामीणों ने मुलाकात के दौरान बताया कि हिंसा ‘पूर्व नियोजित’ प्रतीत होती है और उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ‘‘किसानों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी.’’
इसे भी पढ़ें – किसानों को रौंदते हुए ऐसे निकलीं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, उठने लगी गिरफ्तारी की मांग
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर के दौरे से पहले रविवार को केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और बीजेपी समर्थकों पर अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से किसानों को कुचलने का आरोप है. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी किसानों को कुचलते हुए गाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है.