नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इधर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ”ये वास्तव में ह्रदय विदारक है. ये तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं. जो भी लोग दोषी हों, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके.”
ये वास्तव में ह्रदय विदारक है। ये तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं। जो भी लोग दोषी हों उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके। https://t.co/RTutRWRizy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2021
बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है. रविवार को हुई इस घटना में 4 किसानों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 3 बीजेपी कार्यकर्ता, एक उनका ड्राइवर और एक पत्रकार भी शामिल है. वहीं योगी सरकार ने मृतक के परिवार को 45-45 लाख के मुआवजे का एलान किया है, वहीं घायलों को भी 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी का राजस्थान दौरा रद्द, आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
वहीं लखीमपुर खीरी में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता है. यहां धारा 144 लगा दी गई है. बाहर से किसी का भी आना प्रतिबंधित है. पंजाब AAP का डेलिगेशन भी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ है. आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के सह प्रभारी और विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व में लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल चीमा और आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार साधोआ और अमरजीत भी शामिल हैं.
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद
प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. आम आदमी पार्टी ने मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.
BIG BREAKING NEWS : एयरपोर्ट में धरने पर बैठे CM भूपेश बघेल, भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो…
वहीं दूसरी तरफ किसानों की दर्दनाक मौत के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज शाम 5 बजे जंतर-मंतर पर कैंडिल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में आज शाम 5 बजे जंतर-मंतर पर पहुंचकर किसानों के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलन्द करने की अपील प्रदेश संयोजक गोपाल राय की ओर से की जा रही है.
18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें