लखीमपुर खीरी. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों को रौंदती गाड़ियों का वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि यह किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. उन्होंने गाड़ियों के मालिकों, उसमें बैठने वालों और संलिप्त आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.’
बता दें कि वायरल वीडियो को लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है. चार किसानों की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने का आरोप लग रहा है.बता दें कि कांग्रेस, आप समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला किया है. अब इस लिस्ट में बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी शामिल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – किसानों को रौंदते हुए ऐसे निकलीं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, उठने लगी गिरफ्तारी की मांग
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
बता दें कि इससे पहले रविवार को वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की थी. उन्होंने लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद मंगलवार को अचानक से उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी का टैग हटा लिए. जिसके बाद उनके बीजेपी छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई.
Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक