रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आश्चर्य लग रहा है. विधायक दिल्ली जा रहे हैं. जबकि सीएम बयान दे रहे हैं कि कोई बदलाव नहीं है. इनका अस्तित्व डाउट फुल हो गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तो यह भगवान को प्रार्थना कर बैठ रहे हैं. मेरा पोजिशन सही है या नहीं. सरकार गई तो क्या होगा ? जब भी कांग्रेस को मेजोर्टी के साथ जनता आशीर्वाद देती है. तब सत्ता इनके सिर पर बैठ जाती है. जनता का सेवा करने में कांग्रेस की पकड़ नहीं है. राजीव गांधी जी को पूर्ण बहुमत मिला था. इसके बाद भी वे 5 साल तक सरकार नहीं चला पाए.
कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर लूट के आरोप पर निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिमाग से लूट वाली बात हटती नहीं है. वो शब्द उनके डीएनए में शामिल है. यही कांग्रेस करती आई है. 2004 से 2014 तक भारत आर्थिक स्थिति में काफी पीछे हो गया. एक व्हाइट पेपर के जरिये सच्चाई छिपाने का काम किया, वो बाहर आ गया. हम आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन एक्सपर्ट भी रखा जा सकता था.
वो इकोनॉमी को गंभीर अवस्था में छोड़कर गए. जिसे केंद्र सरकार लगातार सुधारने का काम कर रही. पॉलिसी के तहत हर सेक्टर में फोकस करना चाहिए. बेकार के कानूनों को हमने हटाया, जितने भी प्रावधान है जिसमे गलती की सजा भी मिलेगी. माफी नहीं मिलेगी. क्रिमिनीलाइजेशन ऑफ कंपनी एक्ट पर बात कर रहे हैं, छोटे छोटे बिजनेस पर भी कानून ला रहे हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर निशाना साधते निर्मला सीतारमण ने हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुमत के बाद भी विधायक दिल्ली जा रहे हैं. सीएम यहां बयान दे रहे कोई बदलाव नहीं होगा. जनता की सेवा में लगे रहना चाहिए. इसलिए आपको वोट मिला.
सरकार का ध्यान किसके ऊपर है, जनता के ऊपर या दिल्ली में. जनता बहुमत का आशीर्वाद देती है. वह कांग्रेस के सिर पर चढ़ जाता है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक