रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आईं थी. इस बीच कांग्रेस के नेता और मंत्रियों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. ऐसे में महापौर एजाज ढ़ेबर ने कार्यक्रमों में नहीं बुलाने से आहत होकर पत्रकार वार्ता की और नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आई हैं और कोई मंत्री, विधायक या महापौर को नहीं बुलाया गया है. निगम क्षेत्रों में कार्यक्रम हुए हैं, क्षेत्र के प्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए. जानकारी देना चाहिए, हम अगवानी करते, स्वागत करते, लेकिन विरोध और राज्य के जीएसटी के 5 हज़ार करोड़ की राशि की मांग को लेकर नहीं बुलाया गया.
महापौर एजाज़ ढेबर ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दौरे को राजनीतिक चश्मे से देखा गया है. छत्तीसगढ़ में शायद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का पहली बार दौरा है. हम उनका अगवानी करते हैं, स्वागत करते हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा किया गया है. इस सभी जनप्रतिनिधि आहत हैं.
साथ ही महापौर ने कहा कि हम स्वागत भी करते और केंद्र की जनप्रतिनिधि होने के नाते उनसे सवाल भी करते, क्योंकि वो किसी पार्टी के मंत्री नहीं है, बल्कि पूरे देश के वित्त मंत्री हैं. हम मीडिया के माध्यम से अपनी मांग रख रहे हैं कि जो राज्य के GST कोटे का 5 हज़ार करोड़ बाक़ी है, उसे क्यों नहीं दिया जा रहा है, बल्कि दूसरे राज्यों को दे दिया गया है. राज्य के साथ आख़िर भेदभाव क्यों किया जा रहा है ? बेरोज़गारी भत्ता युवाओं को देने की बात कही गई है, आख़िर क्यों नहीं दिया जा रहा है ? महंगाई से लोग परेशान हैं, चाहे पेट्रोल डीज़ल का हो या खाद्य सामाग्री का आख़िरी यह कंट्रोल से बाहर क्यों है ?
वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश ने कहा कि यह बिल्कुल जन प्रतिनिधियों का अपमान है, जिस क्षेत्र में एक कार्यक्रम है. वहां के प्रथम नागरिक को ही नहीं बुलाया गया है. इससे हम सभी आहत हैं और इसकी निंदा करते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक